चार धाम यात्रा-2022 के लिए 30 अप्रैल तक सभी कार्यों को पूरा किए जाने के निर्देश

0
309
चारधाम
FILE

मई माह से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा-2022 को लेकर प्रदेश सरकार की सख्ती के चलते प्रशासन भी पूरी तरह गंभीर हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सोमवार को ऋषिकेश नगर निगम के सभागार में यात्रा प्रशासन संगठन ने चार धाम यात्रा तैयारी की समीक्षा बैठक की।

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में ऋषिकेश स्थित नगर निगम सभागार में हुई, जिसमें कहा गया कि इस वर्ष यात्रा के दौरान यदि किसी की जगह कोताही बरती गई, तो उसे प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा। कोताही बरतने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, जिसकी निगरानी के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा, जो सभी विभागों के साथ सरकार से संबंध बनाएगा। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों संस्थाओं के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहें। अधिकारियों ने सुसंगत सूचना और प्रगति आख्या बैठक में रखी।

अपर आयुक्त यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि गढ़वाल आयुक्त ने चार धाम यात्रा तैयारियों के संबंध में गत 28 फरवरी को एक बैठक की जा चुकी है, जिसमें यात्रा तैयारियों के निर्देश दिये गये थे। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए इस वर्ष ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी, जिसके लिए वाहनों के पंजीकरण के लिए काउंटर भी बढ़ाए जाएंगे, जहां पर ग्रीन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।

चार धाम यात्रा बैठक में कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार, सहायक गढ़वाल आयुक्त केएस नगयाल ,पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल डा.आर राजेश जिलाधिकारी देहरादून,हिमांशु खुराना जिलाधिकारी चमोली, मनुज गोयल जिलाधिकारी रुद्र प्रयाग, ईवा आशीष जिलाधिकारी टिहरी, बीडी सिंह मुख्य कार्याधिकारी, एसएसपी श्वेता चौबे चमोली,यशवंत सिंह पौड़ी,नवनीत भुल्लर टिहरी आयुश अग्रवाल रुद्रप्रयाग, उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे ऋषिकेश,वीर सिंह वुदियालअपर जिलाधिकारी हरिद्वार, पर्यटन विभाग से एके श्रीवास्तव,डा. हरीश गौड़ सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।