‘द लेडी किलर’ की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर और भूमि

0
707

फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर और भूमि पेडणेकर अपनी नई फिल्म ‘द लेडी किलर’ की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंच गए हैं। यहां वह नगर के मनु महारानी होटल में रुके हुए हैं। फिल्म के निर्देशक अजय बहल भी नैनीताल पहुंचे हैं। होटल पहुंचने पर होटल कर्मियों ने महाप्रबंधक नरेश गुप्ता की अगुवाई में उनका परंपरागत तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद वह अपने कक्ष में चले गए। इसके बाद मंगलवार को शूटिंग के शेड्यूल के बारे में बैठक कर अंतिम रूप दिया गया।

खास बात यह है कि होटल में उनके लिए निजी जिम बनाया जा रहा है। इसके लिए वे स्वयं उपकरण लाये हैं। ऐसा शायद इसलिए कि होटल में जिम में उनकी निजता भंग हो सकती है। होटल में जाने के बाद से वह किसी से मिल भी नहीं रहे हैं। उनके साथ ही होटल में बड़ी संख्या में फिल्म से जुड़े वरिष्ठ लोग भी रुके हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि ‘द लेडी किलर’ फिल्म में अर्जुन कपूर व भूमि पेडणेकर पहली बार साथ दिखाई देंगे। अर्जुन कपूर इससे पहले ‘औरंगजेब’ फिल्म की शूटिग के लिए नैनीताल और ‘पिंकी फरार’ फिल्म के लिए पिथौरागढ़, हल्द्वानी आदि आ चुके हैं।