उत्तराखंड विशेषकर राजधानी देहरादून का मौसम अब लोगों को चुभने लगा है।इस बार गर्मी ने राज्य में पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। उत्तराखंड के नैनीताल और चंपावत जिलों में पड़ रही जबरदस्त गर्मी के बीच कहीं कहीं हल्की से मध्यम या गरज के साथ बारिश हो सकती है।
सोमवार को मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं कहीं उष्ण लहर (गर्म हवाएं) चलने की संभावना है। राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच कहीं-कहीं हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इससे कुछ तापमान कम होने का अनुमान है।
इस बार गर्मी ने पिछले 10 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। कुछ क्षेत्रों में धुंध रहने के साथ-साथ 42 डिग्री सेल्सियस मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार देहरादून में सामान्य तापमान 3 डिग्री अधिक रहा है जबकि पंतनगर में 21.9, मुक्तेश्वर में 20.3 और नई टिहरी में 19 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। उन्होंने कहा कि हवाओं और लू के थपेड़ों से बचने के लिए प्रयास करना आवश्यक है।