मई अन्त में आयेगा बोर्ड रिजल्ट

0
897

रामनगर मे बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। जिन केंद्रों में एक व दो मई तक मूल्यांकन हुआ हैं उनमें अब तीन व चार मई तक अंकेक्षण कार्य चलेगा। मई अंतिम सप्ताह में बोर्ड रिजल्ट भी घोषित करने की तैयारी में है।

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 17 मार्च से शुरू हुई थी। दस अप्रैल को परीक्षा खत्म हुई थी। इसके बाद 17 अप्रैल से दो मई तक मूल्यांकन कार्य संपन्न किया जाना था। यूं तो 20 से अधिक केंद्रों में 30 अप्रैल को ही मूल्यांकन खत्म हो गया था। इसके अलावा शेष जगह मंगलवार को मूल्यांकन पूरा हो गया।

अंतिम दो दिन जांची गई कापियों को अंकेक्षक (ऑडिटर) द्वारा दोबारा जांचा जाएगा। जिससे कि मूल्यांकन में परीक्षक द्वारा हुई त्रृटि को सुधारा जा सके। अंकेक्षण कार्य पूरा होने के बाद कॉपियों के बंडल मूल्यांकन केंद्रों द्वारा भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव बीपी सिमल्टी ने बताया कि तय समय में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रयास है कि मई अंतिम सप्ताह में रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।