रामनगर में पंजाब के पर्यटकों की कार नदी में गिरी, नौ की मौत

    0
    450

    जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की दक्षिणी सीमा पर ढेला गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे ढेला नदी में पंजाब के पर्यटकों की कार पलट गई। अभी तक नौ लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। इनमें छह शव महिलाओं के हैं। एक महिला को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया है।

    इस कार का नंबर पटियाला का है। बरसात की वजह से इस वक्त ढेला नदी उफान पर है। ग्रामीणों के मुताबिक काशीपुर से ढेला जा रहे एक पिकअप चालक ने पानी का तेज बहाव देख अपना वाहन रोक दिया था पर ढेला की ओर से आ रहे कार चालक ने इसकी परवाह नहीं की। …और तेज बहाव में बह गई।

    प्रशासन का कहना है कि यह कार पंजाब के पटियाला के रहने वालों की है। इस वजह से सभी मृतक पंजाब के रहने वाले हो सकते हैं।