अब दिल्ली दूर नहीं, एलिवेटेड मार्ग की सुरंग तैयार

0
294
दिल्ली

राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा दिल्ली- देहरादून मार्ग को सुव्यवस्थित करने को डाट काली में टनल निर्माण कर लिया है। इस टनल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा था। अब सड़क निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसमें एक वर्ष लगेगा।

इस सड़क निर्माण कर रही एजेंसी ने डाट काली में टनल निर्माण को सुगमता से पूरा कर लिया है जिससे उत्तराखंड वासियों का दिल्ली तक का सफर आसान होने वाला है। बुधवार को डाट काली मंदिर की सुरंग बन जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंताओं तथा कर्मचारियों ने विशेष प्रसन्नता प्रकट की है।

देहरादून से दिल्ली और पहाड़ों पर जाने के लिए यह मार्ग अब सुखद और आसान हो जाएगा। इसके साथ ही साथ चकराता और उत्तरकाशी जिले में भी पहुंचने का समय कम हो जाएगा। इस मार्ग में राजाजी नेशनल पार्क से होकर जाने वाले क्षेत्र के सबसे लंबे वन्य जीव कॉरिडोर के हिस्से में पड़ने वाली 340 मीटर लंबी डाटकाली सुरंग थी है जिसे सफलतापूर्वक खोल दिया गया है। इस एक्सप्रेस वे बनने के बाद दिल्ली-देहरादून की दूरी लगभग पांच घंटे कम हो जाएगी। एक्सप्रेस-वे का निर्माण एक वर्ष में पूरा हो जाएगा।

डाट काली मंदिर की टनल का कार्य पूरा होने पर काम कर रहे कर्मचारी और अधिकारियों ने भारत माता की जय के नारे के साथ ही देवी देवताओं का भी आह्वान किया। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण एजेंसी के प्रमुख डीके सिन्हा ने बुधवार को कहा कि शिवालिक पर्वत पर बन रही टनल बेहद कारगर होगी। उन्होंने कहा कि

एलिवेटेड मार्ग बनाने का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें लगभग 500 खंभे बनाए जाएंगे, जिसमें 125 खंभे पूरे हो गए हैं। शेष बचे हुए खंभों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इनके बनने के बाद एलिवेटेड रोड निर्माण का काम शुरू होगा और यात्रा में काफी सुगमता हो जाएगी।