ऋषिकेश: खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत, दो घायल

0
296
FILE

हरिद्वार से बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर नीर गड्डू के पास खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

थाना मुनिकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक कार, जोकि हरिद्वार से मुंबई (महाराष्ट्र) निवासी पांच लोगों को लेकर बद्रीनाथ धाम के लिए जा रही थी। इस दौरान नीर गड्डू के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। घायलों में कार का चालक रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी उसाड़ा, रुद्रप्रयाग शामिल है। घायलों को पहले राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

चालक रविंद्र सिंह के अनुसार सुबह हरिद्वार से 5 यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ था। ब्रह्मपुरी के पास उसकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश शाह ने बताया कि घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। हादसे में सवार 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायलों में एक ही हालत बेहद गंभीर है, जिसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। जबकि चालक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।