हाकम सिंह रावत का शांकरी में स्थित रिजॉर्ट मामला, वन भूमि की गई सील

0
374
नकल

गोविंद वन्य जीव विहार और लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार को भी अवैध अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की। उप निदेशक गोविंद वन्य जीव विहार डीपी बलूनी ने बताया कि वन विभाग की 0.9 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण पाया गया और चार से पांच मुनारे क्षतिग्रस्त पाए गए हैं।

अतिक्रमण की गई भूमि को सील किया गया है और क्षतिग्रस्त मुनारों की मरम्मत करेंगे। साथ ही वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है। इधर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पुरोला दीपक कुमार ने बताया कि सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण पाया गया है, जिसकी निशानदेही की गई है। इससे पूर्व रविवार को राजस्व विभाग की टीम ने भी रिजोर्ट पर नोटिस चस्पा किया था।

गौरतलब है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह रावत के तहसील मोरी का शांकरी में स्थित रिजॉर्ट काफी चर्चाओं में रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसके बाद से हाकम सिंह के रिजॉर्ट का मामला में सामने आया और वन विभाग की भूमि पर कब्जे करने की चर्चाएं तेज हो गईं।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने मामले में रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में वन विभाग के तत्कालीन कर्मियों पर गाज गिरी तय माना जा रहा है। आखिर उन्होंने कैसे गोविंद वन्य जीव के अंतर्गत सेंचुरी क्षेत्र में कब्जा पर जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखें मूंदें रखीं।