बदमाशों की गोली से 2 पुलिसकर्मी घायल

0
418
पुलिसकर्मियों

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज इलाके में बेखौफ बदमाश ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक कर फरार हो गए। पुलिसकर्मियों पर गोली चलने की घटना से क्षेत्र में दहशत है। घायल पुलिसकर्मियों के नाम पंचम और राजेंद्र हैं। दोनों ही पुलिसकर्मी लक्सर मेन बाजार चौकी में तैनात हैं। घायल पुलिसकर्मियों को लक्सर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

लक्सर मेन बाजार चौकी में तैनात पंचम और राजेंद्र दोनों पुलिसकर्मी लक्सर ब्रिज पर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने एक बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का इशारा किया। इससे पहले पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते बाइक सवारों ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया। गोली चलाकर तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को पास में ही स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया। जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं। क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि गोली लगने से दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दोनों को हायर सेंटर भेजा गया है। बदमाशों की धर पकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।

उत्तराखंड प्रदेश में कानून व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार सख्त है। इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने उधमसिंह नगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती और जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे के 03 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर खुलासा नहीं हुआ तो संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने एक जारी बयान में कहा कि 03 दिन में उक्त घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी उपरोक्त घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा।