उत्तराखंड : चारधाम यात्रा में अब तक 43 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे धाम

    0
    438
    चारधाम

    चारधाम में अब तक 43 लाख से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे हैं। इनमें अकेले केदारनाथ में 15,51941 यात्री दर्शन किए हैं। चारधाम में सर्दी बढ़ने के साथ मौसम सामान्य है। चार धाम यात्रा मार्ग सुचारु हैं।

    बदरी केदार समिति के मीडिया प्रभारी के बताया कि उत्तराखंड चारधाम में अब तक कुल तीर्थयात्रियों की 4300935 यात्री पहुंचे हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 23 अक्टूबर शाम तक 16,39144 यात्री पहुंचे हैं।

    जबकि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 23 अक्टूबर सायं तक 15,51941 (हेलीकॉप्टर से अब तक पहुंचे 149254 तीर्थयात्री भी शामिल) हैं।

    यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 23 अक्टूबर तक 485635, गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 23 अक्टूबर तक 624215 लोगों ने दर्शन किए हैं।

    बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 31,91,085 है। गंगोत्री-यमुनोत्री में तीर्थ यात्रियों की संख्या 11,09850 है। हेमकुंड साहिब-लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 10 अक्टूबर कपाट बंद की तिथि तक 247000 लोगों ने दर्शन किये हैं।

    अभी चार धाम यात्रा मार्ग सुचारु है। बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री यमुनोत्री धाम में सर्दी बढ़ गई है लेकिन मौसम सामान्य है।