उत्तराखंड में भाजपा के जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा, सिद्धार्थ अग्रवाल को दून महानगर की कमान

0
471
सिद्वार्थ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लंबे इंतजार के बाद रविवार की रात नये सांगठनिक जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी। देहरादून महानगर के सिद्वार्थ अग्रवाल साहित 19 जिलों के अध्यक्ष के नाम की सूची जारी की गई है।

प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के निर्देश पर भाजपा ने नये सांगठनिक जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इनमें देहरादून महानगर का अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल और देहरादून ग्रामीण का मिता सिंह, हरिद्वार का संदीप गोयल और रविन्द्र राणा को ऋषिकेश का अध्यक्ष बनाया गया है।

इसी तरह गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले का सतेंद्र राणा, टिहरी राजेश नौटियाल, चमोली रमेश मैखुरी, रुद्रप्रयाग महावीर पवार, रुड़की सोभाराम प्रजापति, पौड़ी सुषमा रावत, कोटद्वार विरेंद्र सिंह रावत को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कुमाऊं मंडल के पिथारौगढ़ से गिरीश जोशी, बागेश्वर इंद्र सिंह फर्सवाण, रानीखेत लीला बिष्ट, अलमोड़ा रमेश बहुगुणा, चम्पावत निर्मल मेहरा, नैनीताल प्रताप बिष्ट, काशीपुर गुंजन सुखीजा और ऊधम सिंह नगर के लिए कमल जिंदल का नाम है।