बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल खुलेंगे

0
407

विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले जाएंगे। गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा का दिन 12 अप्रैल निश्चित हुआ है। राजदरबार नरेंद्र नगर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना पश्चात विधि विधान अनुसार कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई। यह जानकारी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के प्रसार अधिकारी हरीश गौड़ ने देते हुए बताया कि गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा के लिए 12 अप्रैल की तिथि निश्चित हुई है।