मुख्यमंत्री का सचिवालय पर छापा,कर्मियों में हड़कंंप

0
842

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री लगभग 9ः35 पर अचानक सचिवालय पहुंचे और विभिन्न विभागों में जाकर अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। निरीक्षण के दौरान गृह अनुभाग 1,2,5,6 व 7, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अनुभाग 3,4 व 5, उच्च शिक्षा अनुभाग 3, ऊर्जा अनुभाग 1, कार्मिक अनुभाग 1 व 2 के अनुभाग अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। अनुभाग अधिकारियेां के साथ-साथ कुछ अनुभागों के समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी व कम्प्यूटर आपरेटर भी अनुपस्थित पाए गए। कुछ अनुभागों में सफाई भी ठीक नहीं थी। जबकि कुछ अनुभागों में पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक प्रकार से नहीं था।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य सचिव को निर्देशित किया कि सचिवालय का प्रथम निरीक्षण था, इसलिए सभी अनुपस्थित अनुभाग अधिकारियों को सचेत किया जाए और भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराई जाए। सचिवालय में प्रत्येक प्रमुख सचिव/सचिव समय-समय पर सचिवालय में  संबंधित अनुभागों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को फाईलों के रख-रखाव व सफाई व्यवस्था में सुधार करवाए जाने के भी निर्देश दिए।