उत्तराखंड में बरसात और बर्फबारी से मौसम सर्द

    0
    357
    मानसून

    उत्तराखंड की चोटियों में हल्की बारिश और बर्फबारी से मौसम फिर सर्द हो गया। मौसम विज्ञान विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा और चोटियों पर हिमपात के साथ निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि को लेकर 21 मार्च तक के लिए येलो चेतावनी जारी की है।

    शनिवार सुबह से देहरादून सहित राज्य के पर्वतीय जनपदों और अन्य स्थानों पर भी हल्की बारिश रुक- रूक जारी है। मसूरी सहित ऊंची चोटियों पर ओलावृष्टि हुई है। शुक्रवार रात्रि हुई झमाझम वर्षा से तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है।

    विभाग के पूर्वानुमान में आज से 21 मार्च तक कुमाऊं मंडल के जनपदों के अधिकांश स्थानों और गढ़वाल मंडल के जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा, व बर्फबारी हो सकती है। 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। कुछ जिलों में बिजली गिरने,ओलावृष्टि के साथ आंधी तूफान आने की संभावना है।

    मौसम विज्ञान विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि राज्य में अगले कुछ दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी के अलावा तापमान में गिरावट के आसार हैं। कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की हानि के अलावा ओलावृष्टि,वृक्षारोपण,बागवानी और खड़ी फसलों नुकसान हो सकता है। गर्जन/ओलावृष्टि के दौरान जानवरों को बाहर न बांधने की सलाह दी गई है। पेड़ों को ओलों से बचाने के लिए ओला जाल का प्रयोग करने को कहा गया है।