पुलिस प्रशासन 18 जून को राजधानी देहरादून में प्रस्तावित महापंचायत में कानून व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शेगी के मूड में नहीं है। पुलिस गड़बड़ी करने वालों पर एनएसए के तहत कठोर कार्रवाई करेगी।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि डोईवाला के भनियावाला में बुधवार को महापंचायत प्रस्तावित थी, लेकिन उनको पुलिस ने समझाया और उस महापंचायत को रद्द कर दिया गया है। साथ ही देहरादून में होने वाली 18 जून को मुस्लिम समुदाय की महापंचायत प्रस्तावित है। उसमें भी संगठन के जो लोग हैं, उनसे बात की जा रही है।
पुलिस ने सभी को एसओपी के बारे में जानकारी दे दी है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
इस तरह के आयोजन से अगर शांति व्यवस्था भंग होती है तो उनके आयोजक सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी ने भी माहौल खराब करने का प्रयास किया तो एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।