बरसात से पानी-पानी हुई तीर्थनगरी, लोगों के घरों और दुकानों में घुसा पानी

0
285
बरसात

रविवार की अल सुबह हुई कुछ घंटों की मूसलाधार बरसात ने समूचे शहर को पानी-पानी कर दिया। पानी भी ऐसा की जहां सड़कें डूबी नजर आईं वहीं बरसात का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया। इस कारण से लोगों का काफी नुकसान हुआ।

बरसात के पानी में वाहन बह गए और सड़कों पर खड़े कई स्थानों पर वाहन डूबे नजर आए। गंगा का जल भी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा। इस कारण से जल जमाव की स्थिति और गंभीर हो गयी।

कई दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से रविवार की अल सुबह हुई बरसात ने खासी राहत दी। राहत के साथ बरसात आफत भी बनकर आई। भारी बरसात के कारण शहर की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गईं। शहर में जल जमाव का सबसे अधिक असर रानीपुर मोड़ पर देखने को मिला। जहां कई फुट पानी सड़कों पर जमा होने के साथ लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया, जिससे लोगाें का खासा नुकसान हुआ। इसके साथ ही कनखल, ज्वालापुर भीमगोड़ा, भूपतवाला आदि क्षेत्रों में लोगों के घरों में घुसे पानी ने खासा नुकसान पहुंचा। घरों में घुसे बरसात के पानी का सबसे अधिक असर नहर किनारे बसी कालाेनियों में देखने को मिला।

गोविन्दपुरी क्षेत्र में नहर का पानी ओवर फ्लो होने से नहर का जल सड़कों पर आ गया, जिससे नहर व बरसात के पानी ने मिलकर लोगों को खासा परेशान किया। कनखल स्थित संदेश नगर में भी लोगों के घरों में डेढ़ से दो फीट तक गंदा पानी भर गया। सीवरेज चोक होने से गंदगी को घरों और सड़कों पर अंबार लग गया। लोग सामान बचाने के लिए घरों से पानी को बाहर निकालने में व्यस्त रहे। इसके बावजूद लोगों का काफी नुकसान हुआ। दोपहर बाद बरसात रुकने पर लोगों को थोड़ी राहत मिली।