डाक कांवड़ शुरू होने पहले प्रशासन के दावे फेल, कांवड़ियों ने बदला रूट, हाइवे पर जाम

0
386
कांवड़

कांवड़ मेले के छठवें दिन ही प्रशासन के दावे फेल हो गए हैं। विभिन्न राज्यों से हरिद्वार पहुंचे कांवड़िये गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं। रविवार को कांवड़ियों ने प्रशासन की तैयारियों को ठेंगा दिखाते हुए हाइवे की ओर रुख कर दिया है, जिससे हाइवे पर जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो गई है।

कांवड़िये शिवरात्रि पर मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। हरिद्वार में प्रशासन ने कावडि़यों को कांवड़ पटरी मार्ग से भेजने की व्यवस्था बनाई थी, लेकिन डाक कांवड़ शुरू होने से पहले ही कावड़िये हाइवे से होकर गुजर रहे हैं। पुलिस प्रशासन उन्हें हाइवे पर जाने से रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं कर पा रहा है, जिससे वहां जाम लगने लगा है। 4 जुलाई से शुरू हुए कांवड़ मेले के तहत प्रशासन ने कांवड़ियों की वापसी के लिए हर की पैड़ी से गंग नहर पटरी से भेजने का दावा किया गया था। ताकि हाइवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से होती रहे, लेकिन कावड़ियों हाइवे से ही वापसी कर रहे हैं।

पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही कांवड़ यात्रियों को भी कांवड़ पटरी से ही भेजने के लिए भी पुलिस बल को मुस्तैद किया गया था। डाक कांवड़ शुरू होने के दौरान ही हाइवे पर कांवड़ियां गुजरते हैं। 4 से 5 दिन तक हाइवे पर डाक कांवड़ियों का जमावड़ा लगने से यातायात भी बंद कर दिया जाता है, लेकिन पहले ही कावड़ियों के हाइवे से गुजरने के कारण यातायात भी अवरुद्ध हो रहा है। साथ ही कावड़ियों के लिए भी खतरा बन रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या प्रशासन कांवड़ियों को हाइवे पर जाने से रोक पाता है या सब कुछ ऐसे ही छोड़ दिया जाएगा?