उत्तराखंड में 12 अगस्त तक जमकर बरसेंगे बदरा,ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

    0
    255
    उत्तराखंड
    File Photo

    उत्तराखंड में बारिश का प्रभाव आने वाले दिनों भी बना रहेगा। राज्य में लगातार हो रही बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं और नदी-नाले में बढ़ते जलस्तर से आमजन जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। राज्य में 01 राष्ट्रीय राजमार्ग और 05 बॉर्डर सहित कुल 208 अन्य सड़कें अवरुद्ध हैं। मौसम विभाग ने 12 अगस्त तक के लिए राज्य में गरज-चमक के साथ भारी से भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस चेतावनी को लेकर राज्य के सभी जिला अधिकारियों और आपदा विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

    बुधवार सुबह से देहरादून सहित आसपास के इलाकों में मौसम खुला हुआ है, लेकिन आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं। सूर्य देव का बादलों की ओट में लुकाछुपी का खेल जारी है। राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। आज के लिए देहरादून सहित पांच जिलों में और गुरुवार के लिए सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    हरिद्वार में गंगा का जल स्तर 292.85 मीटर पर है, जो खतरे के निशान से नीचे है। गौरीकुंड में लापता 20 लोगों को खोजने के लिए सर्च अभियान जारी है।

    मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज के लिए टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल जबकि 09 अगस्त के लिए टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल,उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में भारी से भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। दस अगस्त को चमोली, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल सहित चार जिलों में 12 अगस्त तक के लिए बागेश्वर,चंपावत और नैनीताल के लिए ऑरेंज अलर्ट और 11 अगस्त को राज्यभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश से टिहरी जिले में 01 राष्ट्रीय राजमार्ग और 5 बॉर्डर सहित लगभग 208 सड़कें बंद हैं। इनमें से 13 राज्यमार्ग भी बंद हैं। टिहरी जिले में ऋषिकेश देव प्रयाग-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 07 (एनएच 58) अटाली गंगा में वाश आउट होने के चलते मार्ग बाधित है। पिथौरागढ़ जिले में 05 बार्डर मार्ग भी अवरुद्ध है। संबंधित विभाग की ओर से बंद मार्गों को खोलने का कार्य जारी है।