उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में मंगलवार को दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आए भूकंप की तीव्रता अलग-अलग दर्ज की गई है। ऊधमसिंह नगर में इसकी तीव्रता 6.2 बताई गई तो चमोली में रिएक्टर पैमाने पर 5.5 आंकी गई है।
देहरादून में 2 बजकर 53 मिनट पर धरती कांपी और भूकंप के कहींं तेज तो कहीं हल्के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गया है। हालांकि अभी तक कहीं से नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता चेक करने पर इसकी तीव्रता विभिन्न जिलों में अलग-अलग पायी गयी। हालांकि इस भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर गहराई में बताया गया है।
चंपावत में 2 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके आए। ऊधमसिंह नगर में भी 2 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके आए जहां इसकी तीव्रता 6.2 बताई गई। ऊधमसिंह नगर में झटके के बाद स्थिति आंकलन के लिए आईआरएस के अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। आपदा प्रबंध विभाग ने एक नक्शा भी जारी किया गया है।
चमोली जिले में अचानक दो बजकर 52 मिनट पर तेजी के साथ धरती डोलने लगी, जिससे लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकल गये। जिले में आये भूकंप का झटका काफी तेज था। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 आंकी गई है। सूचना विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदू नेपाल था जो की जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। नेपाल से सटे उत्तर भारत के तमाम इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये हैं। जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों में ज्यादा दहशत बनी हुई है।