देहरादून में होगा जूनियर नेशनल एथलेटिक चैम्पियनशिप का ट्रायल

0
766

लखनऊ में होने वाली 15वीं फेडरेशन कप नेशनल जूनियर(अंडर-20) के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन किया जाना है। उत्तराखंड टीम चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। उत्तराखंड एथलीट एसोसिएशन के सचिव संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में 10 से 12 जून तक 15वीं फेडरेशन कप नेशनल जूनियर(अंडर-20) का आयोजन हो रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन किया जाना है।  उत्तराखंड की टीम का चयन 14 मई को महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में लगाया जा रहा है।

इस चयन प्रक्रिया में केवल उत्तराखंड के एथलीट ही हिस्सा ले पाएंगे। चयन में प्रतिभा करने के लिए इच्छुक एथलीट अपने स्कूल, कालेज या संस्थान का पहचान पत्र लाना होगा। वंही उम्मीदवार को स्थानीय निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति भी लानी होगी। आयु प्रमाणित करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा का प्रमाण-पत्र और जन्म-प्रमाण पत्र की छाया प्रति भी लानी होगी।उत्तराखंड एथलीट एसोसिएशन के सचिव संदीप शर्मा ने बताया कि इक्छुक उम्मीदवार चयन ट्रायल के लिए टेक्निकल कमेटी के चैयरमेन केजेएस कलसी से 98970288627017829137 पर संपर्क कर सकते हैं या रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज में 14 मई को प्रातः 8:30 संपर्क कर सकते हैं।