अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम का पर्दाफाश करे भाजपा: करन माहरा

0
250
कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने रविवार को भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचों से नैतिक की दुहाई देते हैं, लेकिन अब तक अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित रूप से शामिल वीआईपी का कोई पता नहीं चला है।

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में माहरा ने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री के गृह जनपद में एक ही दिन में महंत और उसके शिष्य की दिनदहाड़े हत्या हो जाती है वहीं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष कमल रावत दुष्कर्म में लिप्त पाया जाता है। वह अब तक अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित रूप से शामिल वीआईपी का नाम नहीं बता सकी है।

करन माहरा ने कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में 2022-23 में 907 बलात्कार और 778 अपहरण दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस को नसीहत देने के बजाय अपने गिरेबान में झांके और अपने दल में फैली गंदगी को साफ करने का काम करें। उन्होंने भाजपा देहरादून के पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय गोयल के बयान भी प्रेस के सामने रखते हुए कहा कि गोयल के बयानों से साफ परिलक्षित होता है कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा क्या है? उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष, देहरादून विनय गोयल ने महिलाओं के परिप्रेक्ष्य में तीन निम्न स्तर के बयान बाजी की थी, जिसका वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था ।

उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि 14 जनवरी 2024 को एक ओर जहां कांग्रेस के नेता राहुल गांधी मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शुभारंभ करेंगे वही उत्तराखंड कांग्रेस 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक तीन दिन ब्लॉक और बूथ स्तर पर अंकिता भंडारी न्याय यात्रा का आयोजन करेगी।