हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में बर्फबारी के बीच स्कीइंग के गुर सीख रहे हैं सैलानी

0
383
औली
FILE

औली में बर्फबारी का लुफ्त उठाने पर्यटक तो पहुंच ही रहे हैं। स्कीइंग के दीवाने भी बर्फ के फुहारों के बीच स्कीइंग के गुर सीख रहे हैं।

मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के अनुसार मंगलवार सुबह से ही जहां उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात शुरू हो गया था, वहीं निचले इलाकों मे बारिश का दौर लगातार जारी है। श्री बद्रीनाथ धाम, लोकपाल-हेमकुंड साहिब, उर्गम घाटी, नीती-माणा घाटी सहित गौरसों व औली बुग्याल बर्फ से लकदक हो चुके हैं।

जीएमवीएन द्वारा तीन व सात दिवसीय स्कीइंग कोर्स संचालित किए जा रहे है, बर्फ के बाद सात दिवसीय दूसरे बैच का प्रशिक्षण जारी है। जीएमवीएन के स्कीइंग प्रशिक्षक प्रीति डिमरी, प्रदीप मंद्रवाल व विजय रतूड़ी द्वारा स्कीइंग स्लोप पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जीएमवीएन द्वारा सात दिवसीय स्कीइंग कोर्स के लिए 19 हजार नौ सौ रुपये की धनराशि ली जाती है, जिसमें रहने व खाने के साथ ही चियरलिफ्ट व स्की लिफ्ट की भी सुविधा दी जाती है। वर्तमान में मुंबई व पुणे के 8 सदस्य स्कीइंग प्रशिक्षण ले रहे हैं।