लोकसभा चुनाव : उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों पर 56 नामांकन वैध, सात खारिज

0
294
उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटाें पर 27 मार्च तक कुल 63 उम्मीवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा, यूकेडी, निर्दलीय समेत कुछ क्षेत्रीय पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई तो 56 नामांकन पत्र वैध पाए गए। जबकि सात नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए जांच के बाद जो नामांकन वैध पाए गए हैं, उनमें टिहरी लोकसभा में 11, गढ़वाल लोकसभा में 13, अल्मोड़ा में आठ, नैनीताल में 10 और हरिद्वार लोकसभा में 14 नामांकन शामिल हैं। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में तकनीकि कारणों से सात नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं। वैध पाए गए नामांकन में यदि कोई उम्मीदवार नाम वापस लेना चाहते हैं तो 30 मार्च को तीन बजे तक नाम वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नाम वापसी के बाद जारी कर दी जाएगी उम्मीदवारों की अंतिम सूची-

निर्वाचन आयोग की ओर से 30 मार्च को नाम वापसी का दिन तय किया गया है। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब सभी उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं।