केन्द्रीय बजट में अन्य राज्यों की उपेक्षा: करन माहरा

0
210
माहरा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केन्द्रीय बजट में केवल बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए ही सरकारी खजाना खोला गया है जबकि अन्य राज्यों की उपेक्षा की गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने केन्द्रीय आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि पर चोट पहुंचाने वाला बजट है। उत्तराखण्ड जैसे हिमालयी राज्यों की बजट में उपेक्षा की गई है। आम बजट में उत्तराखण्ड को खाली हाथ छोड़ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित राज्य होने के बावजूद उत्तराखण्ड राज्य की जोशीमठ,रैणी, सिलक्यारा जैसी आपदा के लिए बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है। केन्द्र सरकार ने अपने बजट में उत्तराखण्ड जैसे आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील राज्य को रेल कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर आम बजट में अपने उद्योगपति मित्रों और सरकार समर्थक दलों जिनकी बैसाखियों पर सरकार टिकी हुई है और आम आदमी घोर उपेक्षा की गई है।