बदलने लगीं उत्तराखंड की फिजाएं, तापमान में आई गिरावट, मौसम हुआ सुहाना

0
218
यूनिफॉर्म

उत्तराखंड में लगातार हो रही मानसूनी बारिश जहां आफत बनी हुई है वहीं, बारिश से तापमान में कमी के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है। धूप और बादल के बीच आंख मिचौली से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना है। पहाड़ से मैदान तक जमकर बादल बरसेंगे।

भयावह मंजर के साथ शुरू हुआ अगस्त माह अपने अंतिम बेला में राहत पहुंचा रहा है। झमाझम बारिश से तापमान में आई गिरावट से उत्तराखंड की फिजाएं बदलने लगी हैं। ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है।

राज्य ​मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 28 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश होगी। बारिश को लेकर कहीं आरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी किया है। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना है। मौसम विभाग ने आपदा प्रभावित राज्य होने के नाते संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। सरकार के साथ आम लोगों को आवश्यक सुझाव दिए हैं। किसानों को भी आवश्यक व्यवस्था करने की सलाह दी है।