आलिया भटृ और शाहरुख खान की “डियर जिंदगी” थोड़ी हट कर, आपको आएगी पसंद

0
1268

गौरी शिन्दे की एक और बेहतरीन पेशकश है डियर जिंदगी जो आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। गौरी शिन्दे की बतौर डायरेक्टर यह दूसरी फिल्म है। अपनी पहली फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से दर्शकों की वाह-वाही लुट चुकी गौरी एक बार फिर से दर्शकों के बीच एक अलग फिल्म के साथ आईं हैं।

फिल्म में मुख्य भूमिका में कियारा उर्फ कोको (आलिया भटृ) एक सिनेमेटोग्राफर का किरदार निभा रहीं हैं जो यकीनन ही उनके लिए मुश्किल रहा होगा। हमेशा कैमरे के आगे काम करने वाली आलिया ने एक ऐसा किरदार निभाया है, जिसका सारा काम कैमरे के पीछे होता है। फिल्म में डॉ जग्स उर्फ जहांगीर (शाहरुख खान) भी अहम भूमिका में हैं, उन्होंने एक साइकोलॉजिस्ट की भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में सिड (अंगद बेदी), रघुवेंद्र (कुणाल कपूर) और रुमी (अली जफर) भी हैं।

फिल्म में कियारा अपने करियर को लेकर एकदम फोक्सड हैं और अपने रिलेशनसीप को लेकर, कन्फ्यूज हैं, वो सिड (अंगद बेदी) के साथ रिलेशन तोड़ देती है क्योंकि उसे सिंगापुर में शूट के दौरान रघुवेंद्र (कुणाल कपूर) से प्यार हो जाता है। बाद में वो रघुवेंद्र के साथ भी रिलेशनशिप को लेकर कन्फयूज हो जाती है, और फिर ब्रेकअप। कियारा अपनी जिंदगी,कमिटमेंट,रिलेशनशिप को लेकर सोच में पड़ जाती है तभी उन्हें गोवा अपने घर जाना पड़ता है। कियारा की गोवा में मुलाकात एक म्यूजीशियन (अली जफर) से भी होती है।

गोवा में वह एक फैमिली फ्रेंड के होटल का वीडियो शूट करने निकलती है तब उनकी एकतरफा मुलाकात होती हैं, डॉ जग्स उर्फ जहांगीर (शाहरुख खान) से जिसके बाद फिल्म एक अलग मोड़ पर चली जाती है। कियारा की जिंदगी में काफी सवाल अधूरे हैं जिसके लिए वह डॉ जग्स से मिलती हैं,क्या इन सब सवालों के लिए डॉ जग्स की थेरेपी काम आएगी?

शाहरुख खान की एक्टिंग के बारे में इतना जरुर है कि इस फिल्म में शाहरुख ने बेहतर अदाकारी की है, यह फिल्म बाकी फिल्मों से हटकर है और इसमें शाहरुख आपको रोमांस करते नहीं नजर आएंगे लेकिन उनका ये रोल काफी रिफ्रेशिंग है। डियर जिंदगी की सिनेमेटोग्राफी किसी ट्रीट से कम नहीं है । आपको पूरी फिल्म में एक से बढ़कर एक सीन देखने मिलेंगे जिसे देखकर आपको मजा आएगा।

 फिल्म के वन लाइनर्स और डायलॉग इतने मजेदार हैं । डियर जिंदगी एक ऐसी फिल्म है जो बिल्कुल आम लोगों और उनके जीवन से जुड़ी है। अगर आप कनेक्ट कर जाते हैं तो फिल्म अच्छी लगेगी।