उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल

0
12

उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है। एनएस नपलच्याल को निदेशक यातायात और अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ और योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक नियुक्त किया गया है। वहीं अरुण भारती को अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी और सुरजीत सिंह पंवार को हरिद्वार जिले का अपर पुलिस अधीक्षक एटीसी बनाया गया है। लोकजीत सिंह को देहरादून में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात और स्वप्न किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है जबकि जगदीश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल बनाया गया है।

उत्तराखंड सरकार ने 13 आईएएस समेत 16 अधिकारियों के दायित्व भी बदले हैं। सूची के अनुसार सचिव युगल किशोर पंत को भाषा विभाग का दायित्व दिया गया है। अपर सचिव सोनिका को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी बदली हैं।