हल्द्वानी में कंकाल मिलने के बाद काम रोकने के आदेश

0
1133

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने हल्द्वानी के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) निर्माण स्थल पर कब्र और हड्डियों के अवशेष मिलने के बाद निर्माण कार्य पर रोक के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला प्रशासन, पुलिस तथा पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग को मामले की पूरी जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच प्राथमिकता के आधार पर होगी।

गुरुवार शाम आइएसबीटी निर्माण स्थल गौलापार पहुंचे आर्य ने मुआयना करने के साथ ही पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निर्माण स्थल पर कब्रगाह सामने आना एक गंभीर और जांच का विषय है। मौके से बरामद हड्डियों की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जाएगी, ताकि सच सामने आ सके। इस बीच परिवहन मंत्री ने आइएसबीटी की जरूरत पर जोर देते हुए निर्माण बाधित न होने की मंशा भी जताई।

कहा कि हल्द्वानी ही नहीं, पूरे कुमाऊं के लिए यह परियोजना बेहद अहम है। जांच पूरी होने के बाद निर्माण शुरू होगा। इस दौरान उनके साथ आरटीओ राजीव मेहरा, एसडीएम एपी बाजपेयी, कार्यदायी संस्था नागार्जुन कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर एसएसआरएम नायडू, सत्यनारायण रेड्डी भी थे।