संस्कृति और कला का मेला: “मसूरी माउंटेन फेस्टिवल 2017”

0
1016

पहाड़ों की रानी मसूरी एक बार फिर स्वागत के लिए तैयार है, आप सोच रहे होंगे किसके स्वागत के लिये, तो आइये आपको बताते है – एक बार फिर मसूरी में आयोजित होने जा रहा हैं, ‘मसूरी माउंटेन फेस्टिवल’ जिसमें लेखक, पर्वतारोही, संरक्षण में रुचि रखने वाले, आर्टिस्ट, म्यूज़िशियन और फोटोग्राफरस भाग लेंगे। यह सारे कलाकार ना केवल भारत बल्कि दुनिया के हर कोने से यहाँ तीन दिन के लिये आयेंगे। यह फेस्टिवल 18-20 मई तक चलेगा।  

तीन दिन का यह फेस्टिवल बहुत से नए अनुभव लेकर अा रहा हैं, जिसमें अलग-अलग मुद्दों पर डिस्कशन, परर्फामेंस, वर्कशाप, फिल्म स्क्रिनिंग और एग्जिबिशन का आयोजन होगा। यह इवेंट बेन्नफ फिल्म फेस्टिवल वलर्ड टूर से शुरु होगा जिसके बाद नागा फोल्क और रूबेन मशान्ग्वा ब्लू कांसर्ट, वुडस्टाक स्कूल के क्वाड में परर्फाम करेंगे। फेस्टिवल डायरेक्टर के.कृष्णन. कुट्टी का कहना हैं कि इस साल फेस्टिवल का थीम ‘कन्जरवेशन’ है। कन्जरवेशन हर क्षेत्र में चाहे वह वाईल्डलाईफ हो, फ्लोरा और फोना हो, पहाड़ों से जुड़ा, चाहे देश मे हो या विदेश मे फेस्टिवल मे डिस्कस होेगा । कृष्णन कहते हैं कि “हमारे पास एक आर्टिस्ट होगा जो ‘आर्ट इन मोनेस्टरी’ को रिस्टोर करने के बारे में बताएगा। पूरे इवेंट का मुख्य आर्कषण ‘कन्जरवेशन’ होगा और यह एक ऐसा टापिक है जो पहाड़ से प्रेम करने वाले और पहाड़ों से जुड़े लोगों के लिए खास हैं।”

पिछले कुछ सालों में मसूरी माउंटेन फेस्टिवल एक प्रथा सी बन गया है, जिसके बिना पहाड़ो की रानी मसूरी अधूरी है। उम्मीद है कि हजारों की तादाद में लोग इस फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। हर बीतते हुए साल के साथ यह फेस्टिवल और भी ज्यादा मशहूर होता जा रहा और यह अपनी पहचान ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हर तरफ से वाह-वाही बटोर रहा है।