जागेश्वरधाम पहुंची उर्वशी रौतेला

0
1005

देवदार के घने जंगल के मध्य जागेश्वरधाम, अल्मोड़ा आकर मन में असीम शांति का अनुभव होता है। मुझे यहां आकर सुखद अनुभूति होती है। छात्र जीवन से ही प्रकृति और आस्था के इस अनूठे संगम पर मुझे आने का अवसर मिलता रहा है।

यह बात ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सिंह साहब दि ग्रेट आदि फिल्मों की अभिनेत्री कोटद्वार निवासी उर्वशी रौतेला ने जागेश्वरधाम में कही। रविवार की देर सायं परिवार ओर रिश्तेदारों सहित जागेश्वरधाम पहुंची उर्वशी ने सोमवार की सुबह जागेश्वरधाम स्थित विभिन्न मंदिरों के दर्शन किए और जागनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया।

उर्वशी के पिता मानवेंद्र सिंह रौतेला, मां मीरा सिंह रौतेला सहित उनके पारिवारिक रिश्तेदारों ने सामूहिक रूप से रूद्राभिषेक किया। पूजा-अर्चना जागनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी हेमंत भट्ट और कैलाश भट्ट द्वारा संपन्न कराई गई।

पूजा-अर्चना के बाद प्रधान पुजारी के विश्राम गृह पर ही उन्होंने कुमाउंनी व्यंजनों का लुत्फ भी लिया। पारिवारिक और नितांत निजी कार्यक्रम होने की वजह से उर्वशी रौतेला ने अनौपचारिक रूप से पुजारी वर्ग से ही बात की और उनके साथ ही फोटो साझा की।