बस हादसे के शिकार लोगों के शवों को भेजा घर

0
771

मंगलवार को उत्तरकाशी के नालूपानी में एक बस हादसे का शिकार हो गयी थी। बस में अधिकतर यात्री इन्दौर, मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। यह हादसा मंगलवार शाम 5:30 बजे हुअा। एडीजी राम सिंह मीणा के बयान ने इसकी पुष्टी की अौर बताया कि बस का टायर निकलने से यह हादसा हुआ। बुधवार रात विनोद कुमार शर्मा कमिश्नर गढवाल व पुष्पक ज्योति पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र स्वंय उपस्थित होकर व अपने संरक्षण में 24 मृत्तको के शवों को सुराक्षित जौलीग्राण्ट्र हास्पिटल में पहुंचाने के बाद शवों  का केमिकल ट्रीटमेंट (एमबाम्बिंग) कराके शवों को सुराक्षित इन्दौर(मध्यप्रदेश) आज ही रात भेजने की कार्रवाही की जा रही है। मौके पर मध्यप्रदेश के एडीजी के साथ समस्त मध्यप्रदेश पुलिस बल मौजूद हैl

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में सड़के हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है । सोमवार को भी अलग अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी। उत्तरकाशी के नालूपानी में गंगोत्री से आ रही बस, धरासू से 11 किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें अब तक कुल 24 लोगो की इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गयी, 06 लोग गम्भीर से गायल हुये जिन्हें पुलिस ने हायर सेन्टर पहुचाया गया। पुलिस द्वारा अभी भी मिसिंग 01 व्यक्ति के राहत व बचाव का कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने घटना पर शोक व्यक्त किया और राहत बचाव के कामों में तेज़ी के लिये मुख्य सचिव को निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 1 लाख और गम्भीर घायलों के लिए 50,000 रुपए सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इसकी मजिस्ट्रेटी जाँच के निर्देश दिए हैं। परिवहन आयुक्त और पुलिस को वाहनों की सख़्त जाँच के निर्देश भी दिए है। मुख्य सचिव को राहत बचाव के कार्यों को युद्दस्तर पर करने के निर्देश। बीअारअो तथा नैशनल हाइवे को चारधाम यात्रा मार्गों पर संवेदनशील स्थानों / भूस्खलन संभावित क्षेत्र पर आवश्यक सावधानियाँ रखने और क्रैश बैरीअर बनाने के निर्देश।