2 जून से दून में शुरु होगा ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट

0
631

ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 2 जून से 4 जून 2017 तक चौथा इंटर ज़ोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 15 राज्यों के 60 दृष्टीहीन खिलाड़ी भाग लेंगे।यह प्रतियोगिता देहरादून के चकराता रोड के दून स्कूल में होगी। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों में आए खिलाड़ीयों को चार टीमों में बांटा गया है। इन 4 टीमों के नाम ग्रीन इंडिया, येलो इंडिया, आरेंज इंडिया और ब्लू इंडिया हैं। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ दून स्कूल के हेडमास्टर करेंगे और इसका समापन 4 जून को राज्य के शिक्षा एंव खेल मंत्री अरविंद पांडे करेंगे।

इस प्रतियोगिता में सभी 15 राज्यों के 4-5 बेस्ट खिलाड़ियों को चुना जाता है और इस टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जाता है। यह प्रतियोगिता पिछले 4 साल यानि 2013 से आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के भाग लेने वाले अनूप केवल 16 साल के हैं और वह उत्तराखंड राज्य से ही हैं। जनरल सेक्रेट्री मानवेंद्र सिंह पटवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य कारण हैं दृष्टिहीन बच्चों के कांफिडेंस और उनके आत्मविश्वास को बूस्ट करना।पटवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट के जरिए बच्चों को अलग-अलग राज्य के बच्चों के साथ इटरेक्ट करने का मौका मिलता है। इसके माध्यम से वह सारी जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि दृष्टिहीन बच्चे केवल इंडोर खेल नहीं खेल सकते अगर अनका सपोर्ट किया जाए तो वह दूसरे बच्चों की तरह आउटडोर गेम भी खेल सकते हैं। हालांकि दृष्टिहीन बच्चों को ट्रेनिंग देने के बात पर पटवाल ने कहा की सुविधाओं की कमी से इनको अलग से ट्रेनिंग नहीं दी जाती। अपने स्कूल और राज्य स्तर पर यह बच्चे खेल को सीखते हैं और इस टूर्नामेंट के जरिए अपनी प्रतिभा को सबके सामेन दिखाते हैं।

1010202_786605901350843_3934496593461762808_n

ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन मूल रुप में दृष्टिबधित अंर्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए मदद की अपेक्षा रखते हुए  आयोजित की जाती है। देश के अलग-अलग राज्यों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रेस कांफ्रेंस में एसोसिएशन के जनरल सेक्रटरी मानवेंद्र सिंह पटवाल (इंटरनेशन खिलाड़ी) नार्थ जोन सेक्रेटरी सुभाष वर्मा और जयप्रकाश कुमार सम्मलित थे।