भारतीय सीमा में 3 मिनट तक मंडराते रहे दो चीनी हेलीकाप्टर

0
1128

चमोली जिले में भारतीय सीमा में दो चीनी हेलीकॉप्टरों की घुसपैठ का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाड़ाहोती क्षेत्र में ये हेलीकॉप्टर करीब तीन मिनट तक मंडराते रहे। हालांकि चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने घुसपैठ से इन्कार करते हुए कहा कि संभवत: हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गए।एसपी चमोली तृप्ति भट्ट ने की विदेशी हेलीकाप्टर के घुसने की पुष्टि। शनिवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर आया था चॉपर।

शनिवार को जनपद चमोली में बाड़ाहोती से आगे भारत चीन सीमा पर आसमान में दो हेलिकॉप्टर 05 मिनट तक उड़ते दिखाई दिये थे ,किंतु किसी भी प्रकार की आपत्ति जनक गतिविधियों की कोई सूचना नहीँ है । सीमा पर आईटीबापी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाती हैं।अन्य दिनो की भाँति सब समान्य हैं ।

चमोली में चीन से जुड़ी भारतीय सीमा घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील मानी जाती है। विशेष बाड़ाहोती क्षेत्र। बाड़ाहोती 80 वर्ग किलोमीटर में फैला चारागाह है जहां पर स्थानीय लोग अपने जानवरों को लेकर आते हैं। इन दिनों भी स्थानीय चरवाहे इस क्षेत्र में मवेशियों के साथ डेरा डाले हैं। सूत्रों के अनुसार इन लोगों ने शनिवार सुबह चीन सीमा की ओर से दो हेलीकॉप्टर आते देखे। कुछ देर मंडराने के बाद दोनों वापस लौट गए। इस पर उन्होंने राजस्व पुलिस को सूचना दी। सूत्रों के अनुसार आइटीबीपी के जवानों ने क्षेत्र का जायजा भी लिया।

भारतीय क्षेत्र में हेलीकॉप्टर घुसने का यह पहला मौका नहीं है। वर्ष 2014 में भी इसी इलाके में चीन का विमान देखा गया था। इसके बाद जुलाई 2016 में चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर चमोली सुर्खियों में रहा था। क्षेत्र के निरीक्षण को गई राजस्व टीम से चीनी सेना का सामना हुआ था। सैनिकों ने टीम को लौट जाने का इशारा भी किया। इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भी भेजी गई थी। इसके अलावा वर्ष 2015 में चीनी सैनिकों द्वारा चरवाहों के खाद्यान्न को नष्ट करने की घटना भी सामने आई थी।