अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को हर महीने पुरस्कार

0
819

बागेश्वर के नवनियुक्त एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के सभी थानाध्यक्षों से मुलाकात की। समीक्षा बैठक में एसपी ने कहा कि हर महीने अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

एसपी मुकेश कुमार द्वारा पुलिस ऑफिस मे मासिक अपराध बैठक ली गई, बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना बैजनाथ एवं थाना कांडा में हो रही पानी की समस्या का शीघ्र ही निस्तारण कर लिया जाएगा। सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह की क्राइम मीटिंग में थाने में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए गुडवर्क का विवरण अपने साथ लेकर आएंगे। इसके बाद अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा।

कहा कि कोई भी पुलिस कर्मी अपनी समस्या के बारे में उन्हें टेलीफोन अथवा सीधे मिलकर जानकारी दे सकता है। जिसका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। चिकित्सा प्रति एवं टीए डीए बिलों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए कहा गया। टीएसआइ भूपेश पांडे को निर्देशत किया गया कि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त समस्त थाना प्रभारी से कहा गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं लंबित विवेचनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें।

थाना क्षेत्र में कोई घटना होने पर त्वरित कदम उठाएं। आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें और आपराधिक तथा असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। एसपी ने कहा कि होटलों में बिना आइडी के कोई भी व्यक्ति न रुकने पाए। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया कि जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए शांति व कानून व्यवस्था को चाक चौबंद किया जाए।