एनएच घोटाले की फाईलें गायब करने वाला हिरासत में 

0
678

जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम (143) की फाइलों के साथ पुलिस ने पूर्व पेशकार को जसपुर से गिरफ्तार किया है। इनमें नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण मुआवजा घोटाले की फाइलें मिलने की भी आशंका जताई जा रही हैं। जो एसडीएम कार्यालय से गायब हैं। पुलिस फाइलों का मिलान कर इसकी भी जांच में जुट गई है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से करोड़ों की संपत्ति के भूमि अभिलेख, सोने-चांदी की ज्वैलरी बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण में मुआवजे से संबंधित 20 फाइलें पांच माह पूर्व एसडीएम कार्यालय से गुम हैं। तत्कालीन पेशकार सतपाल ने पूर्व पेशकार विकास कुमार पर 18 जनवरी को छह तथा 12 मार्च को 14 फाइलें गबन करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसको लेकर पुलिस ने विकास से कई बार पूछताछ की। शिकंजा कसता देख रविवार को वह फाइलों को ठिकाने लगाने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे ठाकुरद्वारा चुंगी से पकड़ लिया।

WhatsApp Image 2017-06-04 at 20.40.43

उसकी निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने जसपुर तहसील की 123, बाजपुर की 66 तथा खटीमा से संबंधित बेदखली की 12 पत्रवालियां बरामद कीं। आशंका है कि इन पत्रावालियों में एनएच चौड़ीकरण मुआवजा घोटाले से संबंधित गायब 20 फाईलें भी हो। इसका मिलान किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि 143 की कई पत्रावलियों में नीचे के पायदान के किसी भी कर्मचारी की कोई रिपोर्ट नहीं लगी है। सीधे तौर पर तहसीलदार एवं एसडीएम के आदेश पर उनके हस्ताक्षर हैं। इससे तत्कालीन एसडीएम तथा तहसीलदार की मिलीभगत संभव हो। सभी फाइलों की रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेजी जा रही है। एसएसपी ने बताया कि समय रहते आरोपी के पास से फाइलें बरामद हो गई, अगर ठिकाने लगा देता तो कुछ भी हाथ नहीं लगता।