माता पिता की स्माईल लौटाता दून पुलिस का ”आॅपरेशन स्माईल”

0
788

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश ने गुमशुदा बच्चों की तलाश और उनके पुनर्वास के लिए ऑपरेशन स्माइल अभियान को 1जून से दिनांक 30जून तक चलाये जाने के निर्देश दिये थे। इस अभियान में जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर में 4-4 टीम व दूसरे जनपदों में 1-1 तलाशी टीम (हर टीम में उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4), व तलाशी टीम की मदद के लिए 1-1 विधिक व टेक्निकल टीम का गठन किया गया है।

मुख्यालय स्तर पर इस अभियान की नोडल अधिकारी श्रीमती शाहजहाँ जावेद खान अपर पुलिस अधीक्षक, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल है, जो प्रदेश में चलाये जा रहे इस अभियान का पर्यवेक्षण कर रही हैं। अभियान ऐसे हर सम्भावित स्थान जहां बच्चों के मिलने की सम्भावना अधिक है, जैसे शेल्टर होम्स/ढाबों/कारखानों/बस अड्डा/रेलवे स्टेशन आदि में चलाया जा रहा है। अभियान में अन्य सम्बन्धित विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उपरोक्त तलाशी टीमों द्वारा अपने जनपद के साथ-साथ अन्य जनपदों/राज्यों के गुमशुदा बच्चों को भी तलाश किया जा रहा है।

अभियान में 1 जून से 7 जून तक समस्त टीमों के कठिन परिश्रम, लगन व मेहनत से कुल 77 बच्चों को बरामद किये जा चुके है, जिसमें से 15 पंजीकृत तथा 62 अपंजीकृत हैं। बरामद कुल 77 बच्चों में 64 बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है तथा बाकी 13 बच्चों को पुनर्वास हेतु बालगृह दाखिल किया गया है, जिनके परिजनों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ली जा रही है। बरामद बच्चों में काफी संख्या में ऐसे बच्चे भी हैं जो काफी समय से अपने परिजनों से बिछुड़े हुए थे। देहरादून ऑपरेशन स्माइल टीम ने पश्चिम बंगाल की एक पंजीकृत बालिका व हरिद्वार ऑपरेशन टीम ने झारखण्ड में पंजीकृत एक गुमशुदा बालक तथा चम्पावत टीम ने नेपाल में पंजीकृत 1 लड़के व 1 लड़की बरामद कि गयीं है।

अभियान में जनपद नैनीताल टीम ने थाना लालकुआं में पंजीकृत मु.अ.सं. 137/17 धारा 365 भादवि की गुमशुदा कु.उर्मिला, पुत्री गोपाल यादव, निवासी राजीव नगर, लालकुआं, नैनीताल को सकुशल बरामद किया गया। इस लड़की को ऑपरेशन टीम के अथक प्रयास द्वारा रूद्रपुर से बरामद किया गया। अपनी गुमशुदा बालिका को पाकर उर्मिला के माता-पिता काफी खुश हुए तथा उनके द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीम का धन्यावाद किया गया।

बालक कृष्णा प्रजापति उम्र 16 वर्ष पुत्र फामू प्रजापति, निवासी ग्राम रामनगर, झारखण्ड, 10वीं कक्षा में फेल हो गया था, जिसे उसके परिजनों ने मो.सा. गैराज में काम सिखाने हेतु लगाया था। गैराज मिस़्त्री ने लड़के को 2700 रू0 दिये गये थे, जिसे लेकर वह कुछ दिन पहले वहां से भागकर हरिद्वार आ गया, जिसकी गुमशुदगी झारखण्ड में दर्ज है। बालक को एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार द्वारा रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया तथा परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों द्वारा हरिद्वार ऑपरेशन स्माइल टीम का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया गया।

प्रदेश में गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु चलाये जा रहे उक्त ऑपरेशन स्माइल की जनता द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है।