कुहु गर्ग ने टाटा ओपन में मिक्सड डब्लस में जीता सिलवर

0
1030

मुंबई मै चल रहे टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज 2016 मै कुहू गर्ग मिक्कासड डब्लस के फाइनल में तो हार गई लेकिन पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार फार्म से कुहु ने उत्तराखंड का नाम ऊंचा किया। मिश्रित युगल के फाइनल मे कुहू ने अपने जोड़ीदार विग्नेश देवलकर के साथ खेलते हुए कड़ी टक्कर दी। मैच का स्कोर रहा 4-11, 10-12, 11-4, 11-6, 8-11।