वित्‍तमंत्री अर्थव्‍यवस्‍था को सुस्‍ती से निकालने के लिए कर सकती हैं बड़े ऐलान

0
513
नई दिल्‍ली। आर्थिक सुस्‍ती को लेकर चौतरफा आलोचनाओं से घिरी मोदी सरकार अर्थव्‍यवस्‍था को रफ्तार देने के लिए एक बार फिर कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को नेशनल मीडिया सेंटर में अपराह्न दो बजे पत्रकार वार्ता करेंगी। इसकी जानकरी पीआईबी ने शुक्रवार देर रात ट्वीट करके दी है। वित्‍तमंत्री इस दौरान ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, एनबीएफसी, रियल एस्टेट तथा अन्य सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि अर्थव्‍यवस्था में सुस्ती को लेकर विपक्ष हमलावर है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार की नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। सिंह ने कहा कि सरकार ये स्वीकार तक करने के लिए तैयार नहीं है कि देश की अर्थव्यवस्था संकट में घिर गई है। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार को देश के समक्ष आर्थिक चुनौतियों से निपटने की जरूरत है।