स्कूली छात्र बने पुलिस के मेहमान

0
605

आज सुबह ऐडिफाई वर्ल्ड स्कूल के बच्चों द्वारा थाना क्लेमेंट टाउन का भ्रमण किया गया। बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली एवं रोज़ाना वर्किंग के बारे में बताया गया। बच्चों को यातायात के नियमों तथा थाने के अभिलेखों के बारे में बताया गया एवं पुलिस कैसे कार्य करती है इस संबंध में बच्चों को थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन द्वारा लेक्चर दिया गया।

बच्चों ने पुलिस की पाठशाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं भविष्य में बड़े होकर पुलिस के रूप में जनता की सेवा करने के की इच्छा जताई।