एमएस बिट्टा और किंग्स यूनाइटेड पर जल्द बनेगी फिल्म

0
688
बॉलिवुड में इन दिनों बायोपिक बनाने का दौर चल रहा है। बायोपिक्स के साथ बॉलीवुड का आकर्षण इस साल भी वास्तविक जीवन की प्रेरक कहानियों के साथ जारी रहेगा। दो और बायोपिक फिल्में बनाने की घोषणा की गई है। ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट (एआईएटीएफ) के अध्यक्ष एमएस बिट्टा (मनिंदरजीत सिंह बिट्टा) और अंतर्राष्ट्रीय शो ‘वर्ल्ड ऑफ डांस’ जीतने वाले डांस ग्रुप किंग्स यूनाइटेड पर बायोपिक जल्द बनेगी। रिलायंस एंटरटेनमेंट शैलेंद्र सिंह के साथ मिलकर दो प्रोजेक्ट का निर्माण करेंगे। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-रिलायंस एंटरटेनमेंट और शैलेन्द्र सिंह ने दो बायोपिक्स के लिए हाथ मिलाया है। एमएस बिट्टा के जीवन पर पहली बायोपिक, जिसका शीर्षक एमएस बिट्टा: हिट लिस्ट (संयुक्त रूप से प्रिया गुप्ता के साथ बनाया जाएगा) …दूसरा बायोपिक डांस चैंपियन किंग्स यूनाइटेड पर बनेगा, जो सुरेश मुकुंद द्वारा स्थापित है।’
निर्माता शैलेंद्र सिंह और प्रिया गुप्ता ने घोषणा कि रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर दो बायोपिक बना रहे हैं। एक राष्ट्रवादी समाजसेवी एमएस बिट्टा तो दूसरा इंटरनेशनल डांस चैंपियनशिप जीतनेवाली टीम किंग्स यूनाइटेड पर आधारित है। पहले बायोपिक का शीर्षक ‘एमएस बिट्टा: हिट-लिस्ट’ संयुक्त रूप से प्रिया गुप्ता के साथ बनाया जाएगा। बायोपिक में बिट्टा के साहस और ताकत को दिखाया जाएगा। 1990 के दशक के मध्य में उन पर कई बार जानलेवा हमला हुआ था, लेकिन वह बच गए थे। 1992 में हुए एक बम धमाके में उनको अपनी टांग भी गंवानी पड़ी थी। इसके बावजूद उन्होंने राष्ट्रभक्ति का जज्बा कम नहीं होने दिया। शैलेंद्र सिंह ने कहा कि एमएस बिट्टा और किंग्स यूनाइटेड के जीवन पर आधारित बायोपिक सिर्फ वो चिंगारियां हैं, जिनका मैं इंतजार कर रहा हूं। जिनके साथ मैं बॉलीवुड में एक नई आग जलाने के लिए इंतजार कर रहा हूं।
प्रिया गुप्ता ने बिट्टा की बायोपिक के बारे में कहा कि उनका जीवन वास्तव में प्रेरणादायक है और हम इस फिल्म को बनाने को लेकर उत्साहित हैं। दूसरी बायोपिक किंग्स यूनाइटेड की प्रेरणादायक कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने हाल ही में अमेरिकी रियलिटी शो ‘वर्ल्ड ऑफ डांस’ की ट्रॉफी जीतने के साथ ही 1 मिलियन अमरीकी डॉलर की प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली थी। डांस ग्रुप पर बनने वाले फिल्म का शीर्षक ‘द किंग्स’ है और इसमें 20 युवा संघर्षकर्ताओं और नालासोपारा से लॉस एंजिल्स तक की उनकी यात्रा को दिखाया जाएगा। ‘द किंग्स’ को ‘किंग्स यूनाइटेड’ के रूप में भी जाना जाता है। मुंबई के नालासोपारा इलाके के चॉल में पले-बढ़े सुरेश मुकुंद ‘किंग्स यूनाइटेड’ के कोरियोग्राफर और संस्थापक हैं।