बायोपिक फिल्म ‘संजू’ में परेश रावल, मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा भी आएंगे नजर

0
920

नई दिल्ली, राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म संजू में अन्य किरदारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, करिशमा तन्ना जैसे कलाकार नजर आएंगे।

संजय दत्त की जीवन पर बन रही बायोपिक ‘संजू’ में संजय दत्त के पिता का रोल में परेश रावल, संजय दत्त की मां नरगिस के किरदार में मनीषा कोइराला, पत्नी मान्यता दत्त के रोल में दीया मिर्जा, विक्की कौशल संजय दत्त के बचपन के किरदार में हैं, सोनम कपूर संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी के को-स्टार में, संजय दत्त के दोस्त सलमान खान का किरदार में जिम सर्भ इसके अलावा बोमन ईरानी और करिष्मा तन्ना भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

उल्लेखनीय है कि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित बायोपिक फिल्म ‘संजू’ का टीजर कल ही मुंबई में लांच का गया। फिल्म के ट्रेलर ने एक ही दिन में डेढ़ करोड़ व्यूज मिले। फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर को छह किरदारों में दिखाया गया है।