ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से बारिश से मिली थोड़ी राहत

0
554

कैनबेरा,  ऑस्ट्रेलिया में  हुई बारिश से न्यू वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में लगी आग से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन दो लोग अभी भी लापता हैं।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी इस भयावह आग का सिलसिला सितम्बर में शुरु हुआ था, जिसमें अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2000 घर बर्बाद  हो गए हैं। वहीं  ग्रामीण अग्निशमन सेवा ने चेतावनी दी है कि बारिश के बाद भी इस हफ्ते हालात खराब रह सकते हैं।

गौरतलब है कि इस आग ने अब तक करीब 12 मिलियन एकड़ क्षेत्रफल को अपनी चपेट में ले लिया है। साथ ही साथ जंगल में रहने वाले जीव-जंतुओं को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

एक अनुमान के मुताबिक अब तक करोड़ों जीव-जन्तु इस आग की भेंट चढ़ चुके हैं और जो बचे भी हैं वे भूख, प्यास और गर्म मौसम के चलते बेहद दयनीय हालत में हैं। जानकारों का मानना है कि सितम्बर महीने से लेकर अब तक जंगली जीवों की कई दुर्लभ प्रजातियां जो सिर्फ आस्ट्रेलिया के कुछ ही इलाकों में ही पाई जातीं हैं, पूरी तरह से खत्म हो चुकी हैं। मारे गए जंगली जानवरों में 8000 के करीब सिर्फ कोआला ही शामिल हैं।