अगर आप दून के निवासी हैं और शहर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए है।बीते सोमवार को देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने एक महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नई पहल की है।अगर आप शहर में चल रहे सिटी बसों का प्रयोग कर रहे हैं तो अब आपकों शहर के लगभग सभी सिटी बसों में हर सीट यानि की कुल 40 सीटों पर उत्तराखंड की विसिल यानि की सीटी टंगी मिलेगी।यह सीटी बस में सफर करने वाले महिलाओं और लड़कियों के लिए लगाई गई है। सफर के दौरान अगर आपके साथ कोई छेड़-छाड़ या बदसलूकी करता है तो आप उस सीटी को बजा सकते हैं।
यातायात निदेशालय, उत्तराखण्ड पुलिस ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये “आवाज” नाम से एक नई पहल की है, जिसमें देहरादून जनपद की 60 सिटी बसों ( सार्वजनिक यातायात वाहनों ) में प्रत्येक सीट के आगे एक सीटी (whistle) लगायी गयी ।हर एक सीटी (whistle) पर उत्तराखण्ड पुलिस लिखा गया है । सिटी बस में किसी भी महिला से किसी भी प्रकार की छेङछाङ की घटना होने पर वे अपनी आवाज ( इस whistle को बजाकर) उठा सकती है । मनोवैज्ञानिक रूप से भी छेङछाङ करने वालों पर इससे रोक लगेगी व ड्राइवर/परिचालक व यात्रि भी इससे अलर्ट होगें।।
आए दिन देहरादून के ट्रैपिक को बेहतर बनाने के लिए यातायात निदेशालय, उत्तराखण्ड पुलिस कुछ ना कुछ नया कर रही है जिसमें शहर में ट्रैफिक के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जा रही है।ट्रैफिक पुलिस उत्तराखंड की इस पहल को लोगों से भरपूर सहयोग मिल रहा है।ट्रैफिक डायरेक्टरेट उत्तराखंड पुलिस ने अपनी इस पहल को फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों से सांझा किया और पोस्ट पर लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है।
ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना ने टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में बताया कि, “आवाज पहल से हम आए दिन सिटी बसों में हो रही छेड़-छाड़ पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हैं।सीटी की आवाज और इसके बजने के डर से अब सिटी बसों में सफर करने वाले मनचले डर कर रहेंगे।हम आशा करते हैं कि अब बसों में महिलाएं बिना किसी डर के सफर कर सकती और यह प्रोजेक्ट “आवाज” महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिये एक मील का पत्थर साबित होगा ।”
आने वाले कुछ दिनों में ही इस पहल की मॉनिटरिंग की जाएगी कि इससे कितना फायदा हुआ है।हांलांकि अब महिलाओं को सिटी बसों में सफर के दौरान डरने की जरुरत नहीं हैं और किसी भी र्दुव्यवहार की आशंका होने पर अपनी आवाज़ बुलंद करनी हैं और बस में मौजूद सिटी को बजाना है।