पलायन का एक और अंदाज़ बयान करता है ये वीडियो

    0
    1885

    उत्तराखंड के रहने वाले हो और खुद को उत्तराखंड कहने में संकोच!! अगर आप भी ऐसा महसूस करते हो तो यह स्टोरी आपके लिए है। मेट्रोपाॅलिटन सिटी में रहते हुए और वहां की चकाचौंध में अगर आप भूल चुके हैं कि आप पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से हैं तो यह विडियो आपके लिए हैं। मूल रुप से उत्तराखंड निवासी विजय आर्यन(द्वाराहाट), मैडी(टिहरी), मुक्ता कंडियाल(कोटद्वार), दिपक नेगी(रानीखेत) और कैमरामेन निखिल गौतम(दिल्ली) ने अपना एक छोटा उत्तराखंडी विडियो लाॅंच किया है।

    टीम न्यूजपोस्ट से विडियो के बारे में बात करते हुए विजय आर्यन ने बताया कि वह पिछले 4 साल से दिल्ली में रह रहे हैं और एक चीज जो उन्हें हमेशा खटकती थी वह थी लोगों में अपने राज्य को छुपाने की भावना और खुद को दिल्ली वाला दिखाना। विजय ने बताया कि वह हमेशा लोगो को मेट्रो में या तो अंग्रेजी या हिंदी में गाने सुनते देखा है।एसे में अपनी परंपरा और अपनी संस्कृति को बचाने के लिए हम दोस्तों ने एक विडियो बनाया ।इस विडियों में एक मैसेज है कि चाहें आप कहीं भी रहो अपने राज्य का होने पर गर्व करना सबसे ज्यादा खुशी देता है।

    angrez hai kya team

    विजय कहते हैं कि अगर हर कोई अंग्रेजी और हिंदी गाने सुनेगा तो उत्तराखंड के गायक और उनके काम की इज्जत कौन करेगा, आज के दिन बहुत से उभरते सितारे उत्तराखंड से हैं।विजय का मानना हैं कि उनके इस विडियो से वह उन लोगों को संदेश देना चाहते हैं जिन्हें अपने लोकगीतों को लोगों के सामने सुनने और खुद को उत्तराखंडी बताने में शरम आती है। इसके माध्यम से वह सभी देखने वालों को उत्तराखंडी होने पर गर्व महसूस कराना चाहते हैं।

    इस विडियो में काम करने वाले चारों की किरदार उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों से हैं। इनमें से कुछ मीडिया की पढ़ाई कर चुकें हैं तो कुछ अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं।इसके अलावा इनके ग्रुप का एक एफबी पेज ”देख मिस्टर जोक्स उत्तराखंड” नाम का है जिसके जरिए यह लोगों तक अपने काम को आसानी से पहुंचा सकते हैं।विजय आर्यन और उनकी टीम के इस विडियों ने अलग-अलग माध्यमों से खूब वाह-वाही बटोरी है।अब तक लाखों हिट्स ला चुका इस विडियो ने एक मैसेज तो दे दिया है कि उत्तराखंडी किसी से कम नहीं हैं।

    टीम न्यूजपोस्ट की तरफ से विजय आर्यन और सभी किरदारों को उनके काम के लिए बधाइयां और आने वाले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं।