सरकार की सर्तकता का इशारा, जल्द कश्मीर से हटेगी धारा 370 : रामदेव

0
429
रामदेव
हरिद्वार,  योगगुरु  बाबा रामदेव ने जम्मू कश्मीर के वर्तमान हालात पर उम्मीद जताई है कि इस वक्त जम्मू कश्मीर में सरकार की सतर्कता इस बात की ओर इशारा कर रही है कि जल्द की जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने वाली है। यह बात उन्होंने रविवार को पतंजलि में आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस यानि जड़ी-बूटी दिवस पर बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि, “देश की एकता व अखंडता के लिए जरूरी भी है कि देश में एक देश एक संविधान, एक झंडा और एक ही एजेंडा हो।”
बाबा रामदेव ने कहा कि, “जम्मू-कश्मीर हमारा है और हमारा ही रहेगा। वहां पर भारत को गाली देने और तिरंगे का अपमान करने वाले और पाक के पैसे से कश्मीर में उपद्रव करने वाले, सेना पर हमला करने वाले जिंदा नहीं बचेंगे।” बाबा रामदेव ने पाक अधिकृत काश्मीर को लेकर देश को लोगों को धीरज रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि, “धीरज रखें जल्द ही मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में ही विलय होगा। आजादी के बाद से देश, जिसकी प्रतीक्षा कर रहा था अब वह होने वाला है।”
राम मंदिर पर मध्यस्थता पैनल के भी बेनतीजा रहने पर योगगुरु बाबा रामदेव ने रोष प्रकट किया। बाबा ने कहा कि, “वह तो पहले ही कहते थे कि मध्यस्थता से समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है, आखिर में वही हुआ।न्यायपालिका जिस तरह से दूसरे मामलों में रात-रात भर सुनवाई करती है, उसी तरह इस मामले में भी निरंतर सुनवाई करके एक दो महीने में अंतिम फैसला देगी।
योगगुरु ने सवाल उठाते हुए कहा कि, “जो राम सबको न्याय देते हैं आखिर उन्हें हम कब तक न्याय के लिए तरसाएंगे।राष्ट्र अपने पूर्वजों का इतना अनादर नहीं करता जितना हमारे देश में हो रहा है। उन्होंइसमें हो रही देरी घोर अन्याय ही नहीं बल्कि हमारे पूर्वजों का अपमान है।” बाबा ने सवाल उठाया कि, “राम का मंदिर अगर भारत में नहीं बनेगा तो क्या मक्का-मदीना और पाकिस्तान में बनेगा।  केवल जमीन का नहीं जमीर, सांस्कृतिक विरासत, आस्था का मामला है। भगवान राम हमारी मर्यादा, विश्वास और पूर्वज हैं। अयोध्या में भगवान राम पैदा हुए थे, वहां कोई बाबर तो पैदा नहीं हुआ था।”