हॉलीवुड पंहुचे आमिर खान

0
585
Aamir khan

मुंबई,  पिछले साल दीवाली के मौके पर रिलीज हुई यशराज की फिल्म ठग आफ हिंदोस्तां को मिली बाक्स आफिस पर असफलता के बाद आमिर खान की अगली फिल्म को लेकर संशय बरकरार है।

पहले कहा जा रहा था कि आमिर खान कई भागों में महाभारत पर आधारित फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसका बजट एक हजार करोड़ होगा और इस फिल्म के साथ मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस भी जुड़ेगी, लेकिन बाद में आमिर खान ने अपना इरादा बदल दिया। इससे पहले कहा जा रहा था कि वे भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जिंदगी पर बनने वाली बायोपिक फिल्म में काम करेंगे, लेकिन आमिर ने अपना नाम वापस लेकर शाहरुख खान का नाम आगे बढ़ा दिया। बाद में शाहरुख खान भी इस फिल्म से अलग हो गए। एक और चर्चा में कहा जा रहा था कि आमिर गजिनी के सिक्वल में काम करने जा रहे हैं। गजिनी आमिर खान की पहली ऐसी फिल्म थी, जिसने बाक्स आफिस पर सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।

गजिनी के साथ ही बालीवुड में सौ करोड़ की कमाई करने वाले इस क्लब की शुरुआत हुई थी। अब आमिर खान को लेकर ताजा चर्चा ये है कि वे हालीवुड जा रहे हैं। आमिर पिछले एक साल में कई बार अमेरिका जा चुके हैं और वहां से खबरें मिली थीं कि हालीवुड के कई नामी स्टूडियोज के निर्माताओं के साथ आमिर की लंबी मुलाकातें हुई थीं। अब ये कहा जा रहा है कि आमिर खान की कंपनी हालीवुड की मशहूर फिल्म फारेस्ट गंप का हिंदी में रीमेक करेंगे और इस फिल्म को हालीवुड में बनाने वाला स्टूडियो इस रीमेक में पार्टनर होगा।

आमिर खान की मीडिया टीम का कहना है कि सही समय पर वे अपनी अगली फिल्म की घोषणा करेंगे, लेकिन संकेत दिए गए हैं कि अगले दो महीनों के अंदर आमिर की नई फिल्म की योजना सामने आ सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुज