निर्देशन में कब लौटेंगे आमिर खान

0
545
Aamir khan

मुंबई, आमिर खान के लिए वैसे तो कहा जाता है कि अपनी फिल्मों के निर्देशन और निर्देशक की कमान वे अपने हाथों में रखते हैं, यही वजह है कि आमिर खान की फिल्मों में उनकी मर्जी और मंजूरी के बिना निर्देशक या निर्माता कुछ नहीं कर पाता। आमिर खान ने बरसों पहले अधिकारिक तौर पर अपनी कंपनी की फिल्म तारे जमीं पे का निर्देशन किया था।

फिल्म को काफी पसंद किया गया था और उम्मीद की जा रही थी कि आमिर जल्दी ही निर्देशन में लौटेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आमिर ने तारे जमीं पे के बाद अपनी कंपनी में दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार फिल्मों का निर्माण किया, लेकिन निर्देशन से वे दूर रहे। हाल ही में आमिर खान ने अपने निर्देशन में लौटने की बात का खुलासा करते हुए ऐसी बात कही, जो उनके एक्टिंग कैरिअर तक जुड़ गई। आमिर खान ने कहा कि वे फिल्मों में रिटायरमेंट के बाद ही डायरेक्शन में लौटने की सोच सकते हैं।

आमिर का कहना है कि, “डायरेक्शन फुल टाइम जॉब है और उनको लगता है कि जब तक वे बतौर एक्टर काम कर रहे हैं, वे डायरेक्शन में फोकस नहीं कर पाएंगे। जब तक वे एक्टिंग में हैं, तो वे अपनी हर फिल्म को लेकर कमिटेड रहेंगे और डायरेक्शन में लौटेंगे, तो एक्टिंग से रिटायरमेंट के बाद ही वे ऐसा कर पाएंगे।”

आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर हालीवुड की सुपर हिट रही फिल्म फॉरेस्ट गंप के हिंदी रीमेक की घोषणा की, जिसका टाइटल लाल सिंह चड्ढा होगा और सीक्रेट सुपर स्टार बनाने वाले अवैत चंदन इसका निर्देशन करेंगे। मुख्य भूमिका खुद आमिर निभाएंगे और ये फिल्म 2020 में रिलीज होगी।