आमिर खान ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपील की

0
651
Aamir khan

गुजरात और असम सहित देश के कई राज्यों में आई बाढ़ की विपदा में फंसे लोगों की मदद के लिए आमिर खान ने मदद की अपील की है। शनिवार को सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में आमिर खान ने कहा कि असम और गुजरात में बाढ़ के जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उनको लेकर वे चिंतित हैं।

उन्होंने कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि संकट के इस कठिन वक्त में हम इन राज्यों में फंसे लोगों की मदद के लिए काम करें। आमिर खान ने लोगों से बाढ़ प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद की अपील की। आमिर खान ने कहा कि वे खुद ऐसा करने जा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि बाकी सब लोग भी इस तरह से इन राज्यों के लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे।

अपनी नई फिल्म ‘ठग ऑफ हिंदोस्तां’ की शूटिंग के लिए अमेरिका गए आमिर हाल ही में मुंबई लौटे हैं। गुजरात में अब भी बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है और सरकारी आंकड़े के मुताबिक 128 लोग अब तक इस विपदा का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं। असम में बाढ़ के हालात थोड़े से बेहतर माने जा रहे हैं।