आंचल-अमूल के उत्पाद 12 मार्च से मिलेंगे, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

0
857
देहरादून, सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में डेयरी विकास विभाग की बैठक की। इसमें निर्णय किया गया कि 12 मार्च को देहरादून में आंचल-अमृत योजना को मिड-डे मील में शामिल करने के साथ ही आंचल-अमूल के मध्य हुए समझौतों के क्रम में तैयार किए जाने वाले उत्पादों का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुभारम्भ करेंगे।  महिला डेयरी विकास परियोजना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हल्द्वानी में  20 मार्च को मुख्यमंत्री निदेशालय भवन का  शिलान्यास करेंगे।
रावत ने इस दौरान प्रस्तावित कार्यक्रमों के अलावा पशु आहार व साइलेज के उत्पादन एवं विपणन, विभाग के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों व प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने डेयरी विकास विभाग की योजनाओं के निर्माणाधीन कार्यों को नियत समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। विभागीय कार्यदायी संस्था ‘उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड’ के निर्माण कार्यों की क्षमता 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये तक का प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि अमूल एवं आंचल के मध्य हुए समझौते के तहत दुग्ध संघ देहरादून में पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थों की पैकिंग अमूल ब्रांड नाम से होगी।  तरल दूध व पैकिंग मैटिरियल अमूल उपलब्ध कराएगा। प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग चार्ज भी अमूल वहन करेगा। इससे देहरादून दुग्ध संघ को प्रतिमाह लगभग 25 लाख का अतरिक्त व्यापार प्राप्त होने के साथ ही सात लाख रुपये तक का शुद्ध लाभ होगा।
बैठक में आरआईडीएफ. योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों दुग्ध अवशीतन केंद्र नैनीताल के जीर्णोद्वार, संपर्क मार्ग, मिल्क स्टोरेज टैंक, दुग्ध अवशीतन केंद्र कालाढुंगी, हेड़िया गांव, रुद्रपुर, ताड़ीखेत, कमेड़ी बागेश्वर, किलमोड़ी चम्पावत, हरबटपुर देहरादून, कोटद्वार आदि की समीक्षा की गई।