आंचल दूध से हो जाईये सावधान

0
809

आंचल दूध के आंचल से यदि आप अपने परिवार और बच्चो को दूध पिला रहे हो तो सावधान हो जाईये, क्योकि आंचल दूध कभी भी आपकी सेहत बिगाड सकता है और आपके और आपके परिवार के लिए भी नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। जी हां, आंचल दूध की शुद्धता और विश्वनीयता पर तब सवाल खडे हो गये जब काशीपुर के कुण्डा क्षेत्र के एक युवक द्वारा ताजा दूध तो खरीदा गया मगर घर ले जाते ही सारा दूध फट गया और उससे दुर्गंध आने लगी जिसकी शिकायत दुकानदार से की तो पता चला कि दूध के पैकेट पर मेनीफ्क्चरिंग डेट तक नहीं है।

आंचल के दूध में दुर्गध की शिकायत पर ऊधमसिंह नगर, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, खटीमा के अफसरों में हड़कंप मच गया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच के लिए चार नमूने भरे। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषक लैब, रुद्रपुर में जांच के लिए नमूने भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।